Online transaction processing fraud से बचने के लिए 15 ज़रूरी बातें
online transaction processing fraud के बारे में आप daily सुनते होंगे या पढ़ते होंगे।
जब से देश में नोटबंदी हुई तब से online transaction में बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन ट्रांसक्शन से हमारा बहुत सा समय बचता है अगर आपके पास किसी भी चीज़ के बिल का भुगतान करने के लिये कैश नहीं है तो आप online ट्रांसक्शन करके भुगतान कर सकते हैं।
online transaction करने के ये कई ऑप्शन हैं जैसे – डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग और भी बहुत
online transaction के फायदे तो बहुत है , लेकिन जितने इसके फायदे है उतने नुकसान है।
आज इस article में माध्यम से मैं आपको online transaction fraud से बचने के लिए 15 ऐसी important बातें बताऊंगा, जिन्हें पढ़ने के बाद आप online fraud से बच सकते हैं।
सबसे पहले हम यह जानना ज़रूरी है की ऑनलाइन ट्रांसक्शन फ्रॉड होता कैसे है –
- ज़्यादातर online transaction fraud करने वाले बैंक कर्मी बनकर लोगों को कॉल करते हैं, वे डेबिट कार्ड या बैंक संबन्धी कुछ ऐसी बातें बताते है की आप उनकी बातों में आकर अपने डेबिट कार्ड का number , cvv ,otp सब कुछ बता देते हैं।
- ATM से पैसे निकलने के लिए किसी दूसरे की मदद लेना।
- लॉटरी का फ्रॉड ईमेल भेज कर।
- ewallet की id और password हैक करके।
airtel payment bank पर account कैसे खुलवायें ?
Online transaction processing system फ्रॉड से बचने के लिए 15 ज़रूरी बातें –
- सबसे पहली बात जब भी online transaction करे तब आपको 3G net स्पीड से कम वाला इन्टरनेट use ना करें , कभी कभी प्रोसेसिंग में ज़्यादा टाइम लग सकता है जिससे आपके bank account से पैसे डेबिट हो जायेंगे और आपकी ट्रांसक्शन भी complete नहीं होगी।
- अगर आपको ऐसी कोई कॉल आती है की “मैं बैंक कर्मी बोल रहा हूँ मुझे आपकी बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी चाहिए जैसे – डेबिट कार्ड number , Atm pin , CVV आदि ” ऐसी कॉल का reply ना दें।
- अपने ewallet , net banking के पासवर्ड डेली change करें।
- पासवर्डअपनी निजी जानकारी वाला ना रखें , हो जितना difficult password रखें।
- अगर आप किसी other का स्मार्टफोन या लैपटॉप use करें तो उसमे पासवर्ड सेव ना करें।
- ewallet पर m pin security ज़रूर use करें।
- फ्री wifi इन्टरनेट use ना करें।
- स्मार्टफोन का security lock हमेशा रखें।
- smartphone में ज़्यादा app इनस्टॉल ना करें , जिन app के बारे में आपको जानकारी नहीं है उन्हें इनस्टॉल ना करें।
- mobile phone पर sms alert सुविधा लगवायें।
- जिस बैंक में आपका account है उसका official app अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करें और daily अपने अकाउंट को चैक करें।
- अगर आपके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट की सुविधा नहीं है तो *99# बैलेन्स चैक करने के लिए डायल करें।
- नेट बैंकिंग या ewallet के पासवर्ड किसी भी ब्राउज़र में सेव ना करें।
- हमेशा apps को up to date रखें।
- कार्ड से shopping करने पर receipt ज़रूर लें।
Very nice information…..thanks for share…….
Thanks sir
हमेशा की तरह एक और बेहतरीन पोस्ट इस शानदार पोस्ट के लिए धन्यवाद। …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
बहुत बहुत धन्यबाद
Wow What an idea .mai bhi ab ye idea use karuga .
MEra ek sawal hai : “Mera blog new hai mai ispe traffic kaise badau ?”
Thanks for info ,
Rajni Kant
Hi Rajni Kant,
ye article padhe- Blog ki traffic badhane ke liye best tips