8 blogging mistakes जो आपको सफ़ल होने से रोकती हैं
Friends यदि आप ब्लॉगर हैं तो आपने देखा होगा कि कुछ ब्लॉगर के ब्लॉग पर केवल कुछ ही पोस्ट होती हैं। उसके बाद भी उनके ब्लॉग का traffic काफी अच्छा होता है। लेकिन दूसरे blog पर उनसे अधिक post होने के बाद भी उतना traffic नहीं होता है। जितना की होना चाहिए । क्या आपने कभी इस पर सोचा है कि ऐसा क्यों होता है ? दरअसल ऐसा हर नए ब्लॉगर के साथ होता ही है। कुछ ब्लॉगर अपनी इस mistake को सुधार लेते हैं तो कुछ नहीं सुधार पाते हैं।
इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं उन बड़ी mistake के बारे मे जिनको हम जाने अनजाने मे करते जाते हैं और ब्लॉगिंग के अंदर सक्सेस नहीं हो पाते हैं। व अपनी किस्मत को दोष देते हैं। दोस्तों मैं कई ऐसे blogger को जानता हूं जोकि blogging दुनिया के अंदर कई सालों से हैं लेकिन सफल आज भी नहीं हैं।
8 Blogging Mistakes जो आपको सफ़ल होनो से रोकती हैं
1. blogging को easy समझना
कुछ लोगों को लगता है कि भाई ब्लॉग से तो कोई भी आसानी से घर बैठ कर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। यह सब काफी इजी है । लेकिन यह विचार उनके mind मे तब तक आता है जबतक उनको रियलटी का पता नहीं चल जाता है। और उनको पता तब चलता है। जब वे खुद कई दिनों तक blogging करने के बाद भी एक दिन का 1$ तक नहीं कमा पाते हैं। भाई blogging दूसरे काम जितनी ईजी नहीं है। सिर्फ देखने मे लगती है। अपनी सोच कार्फ है। खुद करके देखने पर ही पता चलता है। तो मेरे कहने का मतलब है आपका इसमे इंट्रेस्ट नहीं है तो blogging के अंदर कदम ना रखें ।
2. No Quality post करना
यह गलती तो मैं भी कई बार कर चुका हूं । अपनी इस गलती की वजह से मैंने कई बार अपनी पोस्ट को delete भी किया है। दोस्तों यदि आप एक अच्छी quality की पोस्ट करते हैं तो उस पर traffic आने की संभावना अधिक होती है। आप quantity पर ध्यान ना दें । बस quality पर ध्यान दें । यदि आप अच्छी quality की पोस्ट लिखेंगे तो user अपने आप ही आपकी पोस्ट को पढ़ने मे दिलचस्पी लेने लगेंगे । कचरा पोस्ट न करें । इसके लिए जरूरी नहीं आप रोज एक पोस्ट करें वरन आप दो तीन दिन से भी एक पोस्ट कर सकते हैं।
3. Visitor क्या चाहते हैं ध्यान न रखना
दोस्तों एक सक्सेस फुल ब्लॉगर वही बन सकता है जो अपने visitor की मनो भावनाओं को समझ सकता हो । आपको यह पता होना चाहिए कि आपके visitor क्या पढ़ना चाह रहे हैं। लोगों को क्या अधिक पसंद आता है और क्या पसंद नहीं आता है? यदि आप इस बात को जानकर और उसके हिसाब से पोस्ट लिखोगे तो निश्चय रूप से आप एक success ब्लॉगर बन सकते हो ।
कुछ ऐसे ब्लॉगर भी हैं जिनको इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि उनका visitor क्या चाहता है बस जो हाथ लगा लिख देते हैं। यदि आप भी ऐसा ही करते आ रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दे क्योंकि इससे आपका नुकसान होगा ।
4. blog के seo पर ध्यान न देना
यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको seo के बारे मे पता ही होगा । यदि आप ब्लॉगिंग के अंदर success होना चाहते हैं तो आपका एस पर ध्यान देना ही होगा । seo के अंदर कई सारी चीजे आती हैं। जैसे long tail keywords का प्रयोग । पोस्ट के अंदर कीवर्ड की डेनसीटी । heading को सही तरह से लिखना और भी बहुत कुछ आता है आप seo के बारे मे अधिक जानने के लिए नेट पर सर्च कर पढ़ सकते हैं आपको इसकी जानकारी हिंदी मे बहुत ही आसानी से मिल जाएगी । और seo के सारे rule को follow करें ।
5. Guest posting नहीं करना
Guest posting एक ब्लॉग की rank को बढ़ाने के लिए बहुत ही बढ़िया तरीका है। नये ब्लॉगर को लगता है कि बिना guest post किये ही वो success हो सकते हैं। उनका सोचना सही है लेकिन इसमे आपको कई साल लग जाएंगे । जब आप किसी high traffic वाले ब्लॉग पर guest post करते हैं तो आपके ब्लॉग पर भी अच्छा traffic आना शूरू हो जाता है ।ध्यान दें सिर्फ एक या कुछ guest post करने से ही कुछ नहीं होता है। वरन आपको सप्ताह के अंदर एक गेस्ट पोस्ट अवश्य ही करनी चाहिए ।
6. एक अच्छी theme का use ना करना
कुछ लोग अपने ब्लॉग पर एक बेहतरीन theme का प्रयोग नहीं करते हैं। मतलब उनको यह पता नहीं होता है कि कैसी थीम यूज करनी चाहिए । यदि आप एक low quality की theme का यूज करते हैं तो इसका आपके ब्लॉग पर हर तरह से बुरा असर पड़ता है। एक अच्छी wordpress या blogger theme की खास बात यह होती है कि वह fest loading होती है और responsive भी होती है। उसका look बहुत अच्छा होता है।जरूरी नहीं आप pad theme ही खरीदें आप free theme का भी यूज कर सकते हैं।
7. दूसरों की पोस्ट की copy करना
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों के लेख की copy करने अपने ब्लॉग पर लगा देते हैं। उनको इसमे फायदा नजर आता है। लेकिन सही मायने मे इसके बहुत सारे नुकसान हैं। google को इससे पता चल जाता है कि आपने post copy किया है। जिसकी वजह से आपका ब्लॉग rank नहीं करता है। इस वजह से भूल कर भी किसी ब्लॉग के लेख को copy ना करें इससे उल्टा आपको ही नुकसान होगा ।
8. Not use social media network
यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो social media के power को जानते ही होंगे । दोस्तों आपको अपनी हर पोस्ट social media पर share करनी चाहिए । इसके कई सारे फायदे हैं। जैसे आपकी website पर social media से visitor आने लगते हैं। आप अपने ब्लॉग पर social media का icon यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने ब्लॉग पर like batten का यूज कर सकते हैं जो काफी अच्छा रहता है।
दोस्तों यह एक ब्लॉगर की 8 big mistake हैं जिसको शूरूआत के अंदर हर ब्लॉगर करता है। लेकिन बाद मे कुछ ब्लॉगर इसमे सुधार कर लेते हैं जबकि कुछ अभी भी यह गलती कर रहे हैं। यह लेख उन ब्लॉगरस के लिए है जो अपनी गलती को अभी तक जाने अनजाने मे करते आ रहे हैं।
यह एक Guest Post है जो coolthoughts.in के founder शंकर लाल ने लिखी है | अगर आपभी hindiproblog पर guest पोस्ट लिखना चाहते है तो अपनी पोस्ट [email protected] पर भेजें |
bahut acchi post hai.kaafi kuch sikhne ko mila.aapka blog accha lagA..
Hi admin really nice post.
Beginners ke liye best ads network batao. plz
adsense
Bahut hi aachi post hai. As a blogger mai inn sari baato ko dhyan mai rakhunga. Thanks
bahut he helpful article hai new blogger ke liye thanks amar sir.
This article is very helpful for a new blogger. Thank you.
great info bahut Achhe bhai new bloggers ke liye helpful hai ye sab
Nice post having helpful content
Good Motivation Article Likha Hai Sir Aapne
Bahot Badhiya information diya bhai aapne
Sir hame domain lete vakt konsa extension lena chahiye, .in ya .com
dono hi best hai, lekin com zyada better hai
how to get traffic for blog
Very nice article sir
Nice Blog. I want to write guest post on your blog
Your most welcome, you can send your post at [email protected]